a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeभोपालराष्ट्रपति के मध्यप्रदेश प्रवास पर मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित।

राष्ट्रपति के मध्यप्रदेश प्रवास पर मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित।

राष्ट्रपति के मध्यप्रदेश प्रवास पर मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित।

भोपाल:-  राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद 27 से 29 मई तक मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। भोपाल, उज्जैन और इंदौर के भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति श्री कोविंद की अगवानी, विदाई और सत्कार के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित किए गए हैं। जो कि इस प्रकार तय किए गए हैं, भोपाल में 27 मई 2022 को विमानतल पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह और राजभवन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग, मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे। शनिवार 28 मई को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आयुष (स्वतंत्र प्रभार) और जल संसाधन राज्य मंत्री  राम किशोर नानूराम कावरे और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी, मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे। वहीं 29 मई को राष्ट्रपति श्री कोविंद के उज्जैन दौरे पर पुलिस लाइन हेलीपेड में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, महाकालेश्वर मंदिर में पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, कालिदास संस्कृत अकादमी और सर्किट हाउस में आयुष (स्वतंत्र प्रभार) और जल संसाधन राज्य मंत्री  रामकिशोर नानूराम कावरे और विमानतल इंदौर में जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण मंत्री  तुलसी राम सिलावट, मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment