a
Copyright Hindustan Media Diary
अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर गद गद हुए श्रमिक और कहा, पहली बार कोई मुख्यमंत्री हमारे बीच आया है!-थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-भूखंड होंगे राजसात, कॉलोनाईजारों को आश्रय शुल्क जमा न करना पड़ सकता है भारी!-कार्य में लापरवाही पर तीन दिन का वेतन काटने एवं निलंबन के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा!-शासकीय सेवकों की देय महगाई भत्ते में वृद्धि!-लापरवाही बरतने पर 48 आउटसोर्स कर्मचारी ब्लैकलिस्ट व सेवा से प्रथक!-कंट्रोल का चाबल होने के संदेह में खाद्य विभाग ने किया 1750किलोग्राम चाबल जब्त!-कुर्क सम्पति की रजिस्ट्री करना उप पंजीयक को पड़ सकती है भारी, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस!-1करोड़ 24लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, क्षेत्र में विकास की रफ्तार जारी रहेगी :- कृष्णा गौर-सिविल सेवाओं में महिलाओ को 35प्रतिशत आरक्षण!
Homeभोपालनिलंबित IPS अधिकारी की दो विभागीय जांच, ग्रह विभाग ने जारी किए आदेश।

निलंबित IPS अधिकारी की दो विभागीय जांच, ग्रह विभाग ने जारी किए आदेश।

निलंबित IPS अधिकारी की दो विभागीय जांच, ग्रह विभाग ने जारी किए आदेश।

भोपाल:- मध्यप्रदेश शासन ग्रह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं कि निलंबित भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी वर्तमान में विशेष पुलिस महानिदेशक एवं तत्कालीन संचालक, लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल ( वर्तमान में निलंबित) उनकी पदस्थापना अवधि में सोशल मीडिया पर वायरल विडियोज में उनके द्वारा अनेतिक आचरण एवं पत्नी के साथ घरेलू हिंसा किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं विभागीय जांच संस्थित किए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं दूसरी ओर 22 अभियोजन अधिकारी/ अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी, 99 सहायक जिला अभियोजन अधिकारीयों, 128 सहायक वर्ग 3/ एपीसीडी इस तरह कुल 249 अधिकारियों/ कर्मचारियों के नियम विरुद्ध एक जिले से दूसरे जिलों में संलग्नीकरण के आदेश जारी किए थे। जिस पर विभागीय जांच सस्धित किए जाने के आदेश जारी किए हैं।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment