a
Copyright Hindustan Media Diary
धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।-30 सितंबर तक आधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित!
Homeभोपालपर्यटन और धार्मिक स्थानों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू की जाएगी:- मुख्यमंत्री

पर्यटन और धार्मिक स्थानों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू की जाएगी:- मुख्यमंत्री

पर्यटन और धार्मिक स्थानों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू की जाएगी:- मुख्यमंत्री

भोपाल:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आजकल मध्यप्रदेश पर सौगातों की बौछार हो रही है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को 2200 करोड़ रूपए की नई सड़के स्वीकृत की है। आज केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश को इंदौर गोंदिया हैदराबाद फ्लाइट की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के अनुरूप देश में उड़ान योजना का क्रियान्वयन हो रहा है। देश के आम नागरिक का हवाई यात्रा का सपना साकार हो रहा है। देश के कई छोटे और मझौले शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ा जा रहा है। यह मध्यप्रदेश के लिए भी सुखद है। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलने के साथ एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटन और धार्मिक महत्व के स्थलों पर आवागमन बढ़ेगा । मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर गोंदिया हैदराबाद फ्लाइट के शुभारंभ कार्यक्रम को निवास कार्यालय से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। मध्यप्रदेश में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर को अनेक सौगातें दी हैं। इंदौर से अहमदाबाद, गोवा, पुणे के लिए उड़ानें आरंभ हुई हैं। साथ ही भोपाल से पुणे, जबलपुर तथा ग्वालियर से अहमदाबाद, पुणे, मुम्बई और जबलपुर से मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद के लिए उड़ानें शुरू की गई हैं। प्रदेश एविएशन के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार सुनिश्चित हो गया है। इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार की कार्यवाही भी जारी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के छोटे शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ने के कार्य को गति दी जा रही है। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों को हवाई सेवाओं तथा हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। खजुराहो से पन्ना टाईगर रिजर्व, जबलपुर से कान्हा, खजुराहो से ओरछा, ग्वालियर से शिवपुरी और मुरैना के ऐतिहासिक स्थलों, इंदौर से महेश्वर आदि के लिए हेलीकाप्टर सेवा आरंभ की जाएगी। 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment