संभागीय आयुक्त ने दिया जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी को नोटिस।
मुरैना:- कलेक्टर मुरैना के प्रतिवेदन के आधार पर चंबल संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना को अवगत कराया कि 18 अक्टूबर को टी. एल. बैठक के दौरान बाजरा उपार्जन के संबंध में समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी भीम सिंह तोमर बाजरा सत्यापन का डाटा प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर चंबल संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने भीम सिंह तोमर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में बताया कि बाजरा उपार्जन के लिए जिले के 37 हजार 828 किसानों ने पंजीयन कराए थे, जिसमें 91 हजार 635 हेक्टेयर रकबा बताया गया था। शासन के निर्देशानुसार बाजरा फसल का सत्यापन 22 अक्टूबर तक होना था, किंतु जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती गई है। इस संबंध में भीम सिंह तोमर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसका जबाव 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। समय-सीमा में जबाव प्रस्तुत न करने पर तोमर के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।