a
Copyright Hindustan Media Diary
मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी तरह की लापरवाही नहीं!-पुलिस आरक्षक भर्ती के फिजिकल नवंबर में, इस तारीख को होगा देखें!-अब 30 सितंबर तक कर सकते है आवेदन, पत्रकार बीमा योजना की तारीख़ बढ़ाई!-IFS आधिकारियों के तबादला आदेश जारी, देखें सूची?-दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, आधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश :- मुख्यमंत्री-अंतर्राज्यीय वाहनों की चेकिंग के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था!-पत्रकार बीमा योजना की तारीख़ बढ़ाई, देखें कब तक कर सकते है आवेदन!-झगड़े व मारपीट का वीडियो वायरल होने पर, दोनों निलंबित!-IPS आधिकारियों की तबादला सूची जारी, ग्रह विभाग ने जारी किए आदेश!-जरुरतमंदों के लिए संजीवनी से कम नहीं है यह योजना, करोड़ो हितग्राहियों ले रहे है लाभ!
Homeभोपालकल से हो जाएगा सस्ता, मुख्यमंत्री ने लिया निर्णय, पेट्रोल एवं डीजल के वैट रेट में कटौती।

कल से हो जाएगा सस्ता, मुख्यमंत्री ने लिया निर्णय, पेट्रोल एवं डीजल के वैट रेट में कटौती।

कल से हो जाएगा सस्ता, मुख्यमंत्री ने लिया निर्णय, पेट्रोल एवं डीजल के वैट रेट में कटौती।

भोपाल:- मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए तमाम आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट रेट में 4 प्रतिशत कटौती का फैसला लिया है। डीजल पर अतिरिक्त डेढ रूपए तथा पेट्रोल पर दो रूपए प्रति लीटर अतिरिक्त कर में कमी करने का भी निर्णय भी लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास से मीडिया के माध्यम से यह संदेश जारी किया। श्री चौहान ने कहा कि इस निर्णय से केन्द्र शासन द्वारा दी गई राहत के अतिरिक्त डीजल और पेट्रोल के रिटेल प्राइज में 7 रूपए प्रति लीटर की अतिरिक्त कमी आएगी। इसी वित्तीय वर्ष  मार्च माह तक 1948 करोड रूपए की राज्य शासन के राजस्व में कमी होगी। जनता को इसका लाभ मिलेगा। इन निर्णयों से जहां 3 नवम्बर 2021 को भोपाल में डीजल की रिटेल प्राइज 107 रूपए 90 पैसे प्रति लीटर थी, वह घटकर 5 नवम्बर 2021 को लगभग 90 रूपए 95 पैसे प्रति लीटर रह जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भोपाल में 3 नवम्बर को पेट्रोल की रिटेल प्राइज 118 रूपए 83 पैसे प्रति लीटर थी, वह 5 नवम्बर 2021 को लगभग 106 रूपए 86 पैसे प्रति लीटर हो जाएगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment