कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी।
मुरैना:- भ्रामक जानकारी प्रस्तुत करने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री आर.एन. करैया को चंबल संभाग के कमिश्नर आशीष सक्सेना ने कलेक्टर जिला मुरैना के पत्र पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री आर.एन. करैया ने शालाओं में नलजल योजना के तहत कराये गये कार्यो की पी.पी.टी. प्रस्तुत करते हुये जिले की 441 शालाओं में जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूर्ण होना बताया है, जबकि कार्य अभी पूर्ण नहीं किया गया है। भ्रामक जानकारी देकर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत की है। श्री सक्सेना ने कार्यपालन यंत्री करैया द्वारा दी गई भ्रामक जानकारी उनके पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता को परिलक्षित करती है, जो एक लोक सेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम 3(1) (2) व (3) का स्पष्ट उल्लंघन है। चंबल कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री आर.एन. करैया के खिलाफ मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण व अपील) 1966 के नियम 10(4) के तहत आगामी दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने संबंधी कारण बताओ नोटिस दिया है।