a
Copyright Hindustan Media Diary
टारगेट पूरा करने का प्रयास, अभी तक 2510करोड़ राजस्व प्राप्त कर चूका है परिवहन विभाग:- परिवहन आयुक्त-डिप्टी कलेक्टर के तबादला आदेश जारी!-राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश!-प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना, खनिज परिवहन में सलग्न वाहनों की होगी जांच :- मुख्यमंत्री-4 आरोपियों पर 10-10हजार का इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर गद गद हुए श्रमिक और कहा, पहली बार कोई मुख्यमंत्री हमारे बीच आया है!-थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-भूखंड होंगे राजसात, कॉलोनाईजारों को आश्रय शुल्क जमा न करना पड़ सकता है भारी!-कार्य में लापरवाही पर तीन दिन का वेतन काटने एवं निलंबन के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा!-शासकीय सेवकों की देय महगाई भत्ते में वृद्धि!
Homeअंचल31 अगस्त तक पूर्ण करें, सड़कों का संधारण कार्य:- संभागीय आयुक्त

31 अगस्त तक पूर्ण करें, सड़कों का संधारण कार्य:- संभागीय आयुक्त

31 अगस्त तक पूर्ण करें, सड़कों का संधारण कार्य:- संभागीय आयुक्त

ग्वालियर:-  बरसात के कारण खराब हुई सड़कों को नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग तत्परता से ठीक करने का कार्य करे। आम आदमी को परिवहन में परेशानी न हो, इसके लिये तेजी के साथ कार्य किए जाएं। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने मोतीमहल में नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।संभागीय आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को कहा है कि शहर की सड़कों पर बरसात के कारण गढ्ढे हो गए हैं उनमें पेच रिपेयरिंग का कार्य तेजी के साथ कराएं। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग भी अपनी सड़कों को ठीक करने का कार्य तेजी के साथ करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन सड़कों पर नई सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है उनको भी तेजी से पूर्ण करें। नगर निगम की ओर से 15 सड़कों के पेच रिपेयरिंग का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने की बात कही। 31 अगस्त तक ठीक करने वाली सड़कों में नया बाजार सड़क, कस्तूरबा चौक से मांडरे की माता तक, इमली नाका से बेटी बचाओ चौराहे तक, मेजर करतार सिंह मार्ग हुजरात रोड , जल विहार  से नदी गेट होते हुए जयेंद्र गंज तक, जल विहार से फूलबाग तक, बसंत विहार की मुख्य सड़क, चेतकपुरी महल रोड  मुख्य मार्ग, सिटी सेंटर पटेल नगर मुख्य मार्ग, हॉस्पिटल रोड, आकाशवाणी से सूर्य नमस्कार प्रतिमा स्थल तक, सूर्य नमस्कार प्रतिमा स्थल से गोला का मंदिर मुख्य मार्ग तक एवं बारादरी चौराहे से शहीद गेट तक सड़कें शामिल हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment