पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ी, AIIMS रेफर।
देहरादून:- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई है, वह कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रावत को एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया जाएगा, जहां उनको AIIMS में भर्ती कराया जाएगा। हालांकि अभी जो जानकारी मिल रही उसके के मुताबिक अभी हरीश रावत की तबीयत ठीक हे। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दिल्ली AIIMS लाया जा रहा है, बता दें कि हाल ही में हरीश रावत ने कोरोना की पहली डोज लगवाई थी।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के परिवार के 4 सदस्य कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इस बात की जानकरी रावत ने खुद ट्वीट कर दी थी। उन्होंने लिखा मैंने अपना, अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत और पूरन रावत का टेस्ट करवाया था, हम सभी लोग संक्रमित मिले हैं।