a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeअंचलग्वालियरअनुपस्थित पाए गए 11 कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश।

अनुपस्थित पाए गए 11 कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश।

अनुपस्थित पाए गए 11 कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश।

ग्वालियर:- शहर की साफ सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर नगर निगम ग्वालियर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं वार्ड माॅनीटरों द्वारा नियमित रुप से भ्रमण कर सफाई व्यवस्था की माॅनीटरिंग की जा रही है। 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनका वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सत्यपाल सिंह चैहान द्वारा बुधवार को विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया गया। वार्ड क्र 32 एवं 58 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड 32 में श्रीमती शशि पत्नी श्री योगेंद्र, विनियमित, श्रीमती बबिता पत्नी श्री भीकम, आउटसोर्स, श्रीमती काजल पत्नी श्री संतोष, आउटसोर्स, श्रीमती सीमा पत्नी श्री राम, आउटसोर्स एवं वार्ड 58 में
श्री विनोद पत्नी श्री सुरेश, विनियमित, श्री सूरज पुत्र श्री संतोष, विनियमित, श्री रंजीत पुत्र श्री राजेश, विनियमित, श्री राहुल पुत्र श्री सुरेश, आउटसोर्स, श्री अनिल पुत्र भगवानदास, आउटसोर्स, श्री मिथुन पुत्र श्री फूलसिंह, आउटसोर्स, श्री सीमा पत्नी श्री राजू, आउटसोर्स, उक्त दोनों वार्डो में कुल 11 सफाई मित्र अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए जाने गए। निरीक्षण के दौरान बसंत विहार, विजया नगर विवेक विहार एवं चेतकपुरी की गलियों में जमा कचरे की ढेर तत्काल साफ कराये जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त स्वास्थ्य द्वारा विशेष सफाई दल को लक्ष्मण तलैया सहित हॉकर्स जॉन के आस पास फैली गंदगी को साफ करने हेतु लगाया गया है। यहाँ यह उल्लेखनीय हैं कि उक्त दल को विशेष सफाई के लिए बनाया गया है और इस दल द्वारा शहर के मुख्य स्थलों को चिन्हित कर कार्य किया गया है। जिससे स्वच्छता अभियान में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment