7 कर्मचारी अनुपस्थित, उपायुक्त ने दिए वेतन काटने के निर्देश एवं डब्ल्यूएचओ को कारण बताओ नोटिस।
ग्वालियर:- शहर की साफ सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर नगर निगम ग्वालियर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं वार्ड माॅनीटरों द्वारा नियमित रुप से भ्रमण कर सफाई व्यवस्था की माॅनीटरिंग की जा रही है। 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनका वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सत्यपाल सिंह चैहान द्वारा गुरुवार को विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया गया। श्री चैहान द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 22 खुरेरी के वार्डो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वार्ड 61 में श्रीमती रेखा पत्नी श्री संजय, आउटसोर्स, श्रीमती प्रीति पत्नी श्री राजेन्द्र, आउटसोर्स, श्रीमती आरती पत्नी श्री करतार, आउटसोर्स वहीं वार्ड 62 में श्री सोनेराम पुत्र श्री प्रमोद, आउटसोर्स, श्री अखलेश पुत्र श्री रामस्नेह, आउटसोर्स एवं श्री किशन पुत्र श्री विद्याराम, आउटसोर्स सहित उक्त दोनों वार्डो में कुल 06 सफाई मित्र अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए जाने गए। इसके अतिरिक्त डब्ल्यूएचओ वार्ड 61 मोके पर अनुपस्थित पाए गए। डब्ल्यूएचओ 61 को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए गए।