a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeअंचलग्वालियरग्वालियर के दीपक बाथम का मुख्यमंत्री करेंगे कोरोना योद्धा सम्मान।

ग्वालियर के दीपक बाथम का मुख्यमंत्री करेंगे कोरोना योद्धा सम्मान।

ग्वालियर के दीपक बाथम का मुख्यमंत्री करेंगे कोरोना योद्धा सम्मान।

ग्वालियर:-  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 28 सितम्बर को मिंटो हॉल में सुबह 11 बजे प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगे। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोविड-19 महामारी काल में योगदान देने वाले चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं से संवाद होगा। मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 महामारी काल में योगदान देने वाले सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा सम्मान एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे।

समारोह में प्रतीकात्मक रूप से कोरोना योद्धाओं में ग्वालियर के लेब टेक्नीशियन श्री दीपक बाथम सहित भोपाल के चिकित्सक डॉ. लोकेन्द्र दवे, डॉ. उमेश शुक्ला, वार्ड बॉय मोहम्मद वसीम, सफाईकर्मी श्रीमती शिवकली, सागर के सहायक प्राध्यापक मेडिसिन डॉ. मनीष जैन, इंदौर नर्सिंग स्टॉफ की सुश्री जयश्री कुलकर्णी को सम्मानित किया जायेगा। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी इस अवसर पर किया जायेगा।
कार्यक्रम चिकित्सा शिक्षा एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी करेंगे। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री निशांत वरवड़े उपस्थित रहेंगे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment