सोलह सिंगार प्रतियोगिता में वैशाली, अनाज से श्री गणेश बनाओ प्रतियोगिता में चंचल माथुर रही प्रथम।
ग्वालियर:- बेटी है तो कल सामाजिक संस्था की मीडिया प्रभारी अंजुम बानो ने बताया कि संस्था द्वारा “श्री गणेश महोत्सव” के अंतर्गत ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत संस्था द्वारा श्री महालक्ष्मी सोलह सिंगार प्रतियोगिता एव अनाज से श्री गणेश बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक महिलाओ ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ वन्दना ने कहा कि श्री महालक्ष्मी सोलह सिंगार प्रतियोगिता में सभी महिलाओ ने मनमोहक प्रस्तुति दी प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए इस प्रतियोगिता का आयोजन संगीता अग्रवाल और जजमेन्ट ज्योति अग्रवाल ने किया जिसमे श्री महालक्ष्मी सोलह सिंगार एव थाली सजाओ प्रतियोगिता के “ए” ग्रुप में प्रथम वैशाली अग्रवाल,द्वतीय खुशी भोजपुरिया एव तृतीय चंचल गुप्ता रही वही “बी” ग्रुप में प्रथम मीरा अग्रवाल द्वतीय कल्पना एव तृतीय इंदु दुवेदी रही ।
अनाज से श्री गणेश बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम चंचल माथुर,द्वतीय पीहू पाल व प्रियांशी अग्रवाल तृतीय जया निगुडकर व रजनी अग्रवाल चतुर्थ पर पूजा खेमानी व हर्षिता मिश्रा व पंचम पर परी अग्रवाल,अंजना अग्रवाल व भूमि पाल रही। इस प्रतियोगिता का आयोजन सपना पाल व जजमेंट सांगिता पाल ने किया।
इस संदर्भ में डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी ने सभी विजेताओं को बधाई दी। प्रतियोगिता में संगीता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, संगीता पाल,सपना पाल,सोनल पाल ज्योति दुबे,मंजू डालमिया,रेखा बंसल,लवली ओर कोमल पाल सहित अंजुम बानो ने सहयोग प्रदान किया।