फर्जी वोटर आईडी बनाने वाली दुकान पर छापा, अवैध आई डी देख दुकान सील।
मुरैना:- एसडीएम मुरैना श्री आर.एस बाकना ने कलेक्ट्रेट मुरैना के सामने एक फर्जी वोटर कार्ड बनाने की दुकान पर छापामार कार्रवाही की है। छापामार कार्रवाही में पाया गया कि जीतू शर्मा व इशाक खांन ने फर्जी तरीके से वोटर आईडी बनाने की दुकान खोली थी, जिसका नाम सांई ऑनलाइन था। एसडीएम मुरैना टीम के साथ पहुंचे तो दुकान पर दोनों दुकान संचालक भाग गये। एसडीएम एवं पुलिस ने ई-गर्वेनस के माध्यम से कम्प्यूटर में फर्जी बनाई जाने वाली आईडी को देखा, जिसमें कई प्रकार की आईडी अवैध पाई गई। एसडीएम ने अपनी उपस्थिति में दुकान को बंद करके सील कर दिया।