एक दर्जन आदतन अपराधियों का किया जिलाबदर।
ग्वालियर:- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक दर्जन आदतन अपराधियों को जिलाबदर किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें 8 अपराधियों को 6-6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है, वहीं चार आरोपियों को 50-50 हजार रुपए के प्रतिभू रहित बॉण्ड एवं एक साल तक प्रत्येक 1 एवं 15 तारीख को थाने में हाजरी देनी होगी।