स्वास्थ्य सेवाओं के कारण किसी भी मरीज अथवा संभावित को कोई समस्या ना हो:-अपर कलेक्टर
ग्वालियर:- कोरोना वायरस संक्रमण काल में स्वास्थ्य सेवाओं के कारण किसी भी मरीज अथवा संभावित को कोई समस्या ना हो तथा कोरोना संक्रमित एवं उससे संबंधित सिम्टम्स वाले मरीजों की आवश्यक जांच हो तथा उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले। इसके लिए हम सभी को अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान कर अपने क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर के साथ कार्य करना है तभी हम कोरोना की इस जंग में जीत पाएंगे। उक्त आशय के विचार अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने आज ग्वालियर कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आयोजित शहर के सभी पूर्व पार्षद गणों के साथ बैठक में कोरोना के संकट काल में सकारात्मक सहयोग करने की अपील करते हुए व्यक्त किए।
बाल भवन के सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री तिवारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण काल के दौरान पूर्ण सकारात्मक सहयोग के साथ इंसीडेंट कमांडर का सहयोग करें जिसमें सैनिटाइजेशन, क्षेत्र में कोरोना संक्रमित एवं संभावित की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री तथा वार्ड में जो कोरोना संक्रमित व संभावित उनके स्वास्थ्य सेवाओं हेतु एवं आवश्यकता अनुसार बीमारी के लक्षण दिखने वाले क्षेत्र के नागरिकों की जानकारी इंसीडेंट कमांडर व अन्य अधिकारियों को देने तथा उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रयास करने सहित अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग करें जिससे हम कोरोना जैसी महामारी को हरा सकें। इसके लिए सभी इंसिडेंट कमांडरों को भी निर्देश दिए जाएंगे कि वह क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का सहयोग लें तथा आप सभी जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर पर आवश्यक जानकारियां साझा कर सकते हैं।