क्या राजस्थान सरकार का भी हश्र मध्यप्रदेश सरकार की तरह होगा?
“जयपुर से कपिल भारद्वाज की रिपोर्ट”
जयपुर:- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। राजस्थान में सचिन पायलट ने सरकार से दूरियां बनाना प्रारंभ कर दी है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार की केबिनेट बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों का ना पहुंचना इस बात का संकेत है, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मनमुटाव काफी हद तक बढ़ गया है।
गौरतलब है कि विगत चार माह पूर्व मध्यप्रदेश में भी इसी प्रकार विधायकों का सरकार के खिलाफ होना, और फिर होटलों में जाकर ठहरना। सरकार के खिलाफ खड़े होकर पार्टी से इस्तीफा देना, सरकार गिराना। वही हालत अब राजस्थान सरकार के साथ होना, इस बात का संकेत है कि राजस्थान सरकार पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। फिलहाल सरकार अपनी सूझबूझ से बचाव की मुद्रा में आ गई है। परन्तु यही हाल रहा तो मध्यप्रदेश जैसा हश्र होने में समय नहीं लगेगा?