अवैध खनिज परिवहन पर कसेगा शिकंजा:- कलेक्टर
भिण्ड:- जिले में खनिज परिवहन/ओवर लोडिंग की रोकथाम तथा सतत निगरानी रखने के लिए तीन स्थलो पर नाके स्थापित कर आगामी अन्य आदेश तक अधिकारी/कर्मचारियों की दो-दो पारियों में ड्यूटी लगाई गई।कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह ने नाका स्थल निबुआ की चौकी फूप तहसील भिण्ड पर नायब तहसीलदार फूप श्री अमित कुमार दुबे को दल का प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ प्रातः8 बजे से रात्रि 8 बजे तक राजस्व निरीक्षक श्री श्यामसुन्दर, पटवारी श्री रामप्रकाश राजावत, लोक निर्माण विभाग के श्री रामनरेश सिंह, श्री रामसनेही, सचिव श्री रामबीर सिंह भदौरिया एवं संबंधित थाने का पुलिस बल रहेगा। इसीप्रकार रात्रि 8 बजे से प्रातः8 बजे तक राजस्व निरीक्षक श्री कृष्णपाल सिंह भदौरिया, पटवारी श्री नरेश सिंह राजावत, लोक निर्माण विभाग के श्री राजीव, श्री विसम्बर सिंह भदौरिया, सचिव श्री खेरी सिंह कुशवाह एवं संबंधित थाने का पुलिस बल लगाया है।
नाका अडोखर तिराहा थाना अमायन तहसील मेहगांव पर नायब तहसीलदार अमायन श्री रंजीत सिंह को दल प्रभारी एवं उनके साथ में प्रातः8 बजे से रात्रि 8 बजे तक राजस्व निरीक्षक श्री विनोद दौहरे, पटवारी श्री वीरेन्द्र सिंह आपटर, लोक निर्माण विभाग के श्री गिरवर, श्री मुन्नालाल, सचिव श्री संजीव सिंह एवं संबंधित थाने का पुलिस बल, रात्रि 8 बजे से प्रातः8 बजे तक राजस्व निरीक्षक श्री लोकेन्द्र शर्मा, पटवारी सतेन्द्र नागर, लोक निर्माण विभाग के श्री हरेन्द्र सिंह, श्री रमेश, सचिव श्री दीपक शर्मा एवं संबंधित थाने का पुलिस बल रहेगा।
नाका मौ-सेवढा मार्ग थाना मौ तहसील मौ पर नायब तहसीलदार मौ श्री मनीष जैन को दल प्रभारी एवं उनके साथ प्रातः8 बजे से रात्रि 8 बजे तक राजस्व निरीक्षक श्री बलवीर सिंह भदौरिया, पटवारी श्री नीरज यादव, लोक निर्माण विभाग के श्री छोटेलाल एवं श्री अरविन्द, सचिव श्री आशीष शर्मा एवं संबंधित थाने का पुलिस बल, रात्रि 8 बजे से प्रातः8 बजे तक पटवारी श्री ध्रुवसिंह चौहान एवं संतोष यादव, लोक निर्माण विभाग के श्री सोबरन सिंह एवं श्री लाखन सिंह, सचिव श्री सुरेन्द्र कुशवाह एवं संबंधित थाने का पुलिस बल लगाया गया है। उक्त दल नाके पर खनिज का अवैध/ ओवरलोड परिवहन पाए जाने पर संबंधित वाहन को पुलिस बल की सहायता से नजदीकी थाने पर सुरक्षार्थ रखेंगे एवं प्रतिवेदन खनिज शाखा भिण्ड को अगले दिवस प्रस्तुत करेगें।