ग्वालियर सहित 11 अन्य जिलों में भयंकर बारिश के आसार।
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर सहित 11 अन्य जिलों में भयंकर बारिश को लेकर बाढ आपदा आयुक्त ने भोपाल ने भंयकर बारिश वाले जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखकर अलर्ट कर बताया कि अपने अपने जिलों में बाढ राहत आपदा से बचाव हेतू सारे सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करे ।जानकारी में बताया गया है कि भोपाल से बाढ राहत आपदा आयुक्त ने पत्र जारी कर मप्र के जिला ग्वालियर, दतिया, उज्जैन, विदिशा, राजगढ़,शिवपुरी,गुना,अशोकनगर,सतना,रीवा,पन्ना,व सागर जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है। भोपाल से पत्र मिलते ही जिलेवार स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए है।ग्वालियर में डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव ने बताया है कि हमकों भी पत्र मिल गया है,भारी बारिश की संभावना बताई गई है।जिले भर में सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए है।दमकल की गाडिया,गोताखोर,तैराक ,नाविक व नावें सुरक्षा के सबकों जानकारी दे दी गई है।सभी दमकल की गाडियों पर 5 -5 लाइफ जैकेट दे दी गई है।