नहीं थम रहा कोरोना का ग्राफ, आज 16 रिपोर्ट पोजीटिव आई।
ग्वालियर:- कोरोना वायरस (कोविड-19) के जांच नमूनों में 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। गुरूवार 11 जून को प्राप्त मेडीकल रिपोर्ट में कुल 326 जांच नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें से 16 नमूने पॉजिटिव तथा शेष नमूनों की जांच निगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में 10 कोरोना मरीजों को उपचार के पश्चात अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में अब तक 17 हजार 397 नमूनों की जांच कराई गई है, जिनमें अब तक कुल 249 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 135 व्यक्तियों को उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अब कुल 112 एक्टिव पॉजिटिव प्रकरण शेष हैं। जिले में कुल 7 हजार 418 लोगों को अब तक संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। जबकि 56 हजार 766 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन कराया गया है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के निवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये आवश्यक सावधानियां बरतें। बिना मास्क के घर से न निकलें। हाथों को निरंतर धोते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।