जरुरतमंद भोजन दीनदयाल रसोई एवं स्वयंसेवी संस्था “समर्पण” से ले सकते हैं।
ग्वालियर:- लॉकडाउन की स्थिति में शिथिलता दिए जाने एवं व्यवसायिक गतिविधियां प्रारंभ होने एवं बाजार खुल जाने के कारण जनपद लोगों द्वारा भोजन की मांग में निरंतर कमी आई है। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम पर जहां पूर्व में 300 से 400 लोगों द्वारा फूड पैकेट की मांग दर्ज कराई जाती थी, जो अब 10 से कम की मांग रह गई है। इस प्रकार कलेक्ट्रेट हेल्पलाइन पर पूर्व में जहां 1300 से 1400 लोगों द्वारा फूड पैकेट की मांग रहती, वह कम होकर 40 – 50 से भी कम रह गई है। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट में संचालित भोजन हेल्पलाइन नम्बरों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
फूड डिस्ट्रीब्यूशन (कोविड-19) के नोडल अधिकारी ने बताया कि शहर में नगर निगम द्वारा रोडबेस बस स्टेण्ड पर संचालित दीनदयाल रसोई एवं स्वयंसेवी संस्था “समर्पण” द्वारा ठाठीपुर सुरेशनगर के निकट पूर्व से ही भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है, ऐसे में यदि किसी भी जरूरतमंद को यदि पके हुए भोजन की आवश्यकता है तो वह इन स्थानों से भोजन प्राप्त कर सकता है।