उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न के साथ एक किलो दाल भी मिलेगी।
ग्वालियर:- शासन के निर्देशानुसार ग्वालियर नगर के 66 वार्डों में लॉकडाउन के दौरान चरणबद्ध रूप से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। 18 व 19 मई 2020 को नगर के वार्ड क्रमांक-3, 12, 30, 31, 32, 48, 52, 62 तथा 65 में स्थित सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। योजना के तहत प्रति परिवार को एक किलो चना दाल भी वितरित की जायेगी।
अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह ने बताया कि उक्त वार्डों की उचित मूल्य की दुकानों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ऐसे हितग्राहियों को खाद्यान्न प्रदान किया जा रहा है जो बीपीएल एवं पात्रता पर्ची वाले हितग्राही तथा सामान्यत: संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से नियमित रूप से राशन प्राप्त करते हैं। उन्हें योजना के तहत खाद्यान्न वार्ड की सभी उचित मूल्य की दुकानों से वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इसी योजना के तहत प्रति परिवार एक किलो चना दाल भी वितरित की जायेगी।