a
Copyright Hindustan Media Diary
31अक्टूबर एवं 1नबंबर को दो दिन रहेगी छुट्टी!-पुलिस निरिक्षक का तबादला आदेश जारी!-वायरल सूची को लेकर अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज!-दीपावली की छुट्टियां घोषित, सामान्य विभाग ने जारी किए आदेश! देखें कितने दिन?-सांची का एक और उत्पादन, सबसे बड़ी उपलब्धि होगी! शुद्धता ही सांची की पहचान!!-जान लेवा सावित हो सकती है , 108 एम्बुलेंस जननी एक्सप्रेस! मरीजों की जान के साथ खिलबाड़!-विश्व का सर्वश्रेट स्कूल, मध्यप्रदेश के इस जिले में!-तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदारों सहित नायव तहसीलदार/प्रभारी नायव तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी!-IIITM ग्वालियर का परिसर नवप्रवर्तन रचनात्मकता रंगो से भरा!-" हर घर दिवाली अभियान " जीवन में खुशियाँ बाँटने की पहल!
Homeभोपालमजदूरों को लाने वाली बसों से नहीं लिया जाएगा टोल टैक्स:- मुख्यमंत्री

मजदूरों को लाने वाली बसों से नहीं लिया जाएगा टोल टैक्स:- मुख्यमंत्री

मजदूरों को लाने वाली बसों से नहीं लिया जाएगा टोल टैक्स:- मुख्यमंत्री

भोपाल:-  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए हर जगह बेस्ट प्रैक्टिस को अपनाया जाए। वर्तमान में चिरायु अस्पताल भोपाल में सर्वश्रेष्ठ इलाज हो रहा है। हमें पूरे प्रयास करने होंगे कि हर कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जाए। हर जिले में आई.सी.यू. की सुविधा प्रारंभ  हो, ऐसी व्यवस्थाएं की जाएं। सस्पेक्टेड प्रकरणों में होम क्वारेंटाइन को प्राथमिक दी जाए। श्री चौहान मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं नियंत्रण व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बाहर के राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को बसों के द्वारा मध्यप्रदेश लाया जा रहा है। साथ ही प्रदेश में मजदूरों को एक जिले से उनके जिलों/गांवों को भी भेजा जा रहा है। श्री चौहान ने निर्देश दिए कि वे बिना किसी परेशानी के गंतव्य तक पहुंच जाएं यह सुनिश्चित किया जाए, वे जहां से चलें तथा जहां पहुंचें, दोनों स्थानों पर उनकी स्क्रीनिंग की जाए। मुख्य सचिव ने बताया कि ये निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि जो वाहन मजदूरों को लेकर आ रहे हैं, उनसे प्रदेश में टोल टैक्स न वसूला जाए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment