6 डॉक्टर एवं 30 स्टाफ नर्सों को किया नियुक्त।
ग्वालियर:- कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप को रोकने एवं उपचार हेतु ग्वालियर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीमित अवधि के लिये 6 चिकित्सकों के पदों एवं 30 स्टाफ नर्सों के पदों पर मासिक मानदेय पर आवेदकों को नियुक्ति दी गई है। जिनके नियंत्रणकर्ता अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम एवं उपचार हेतु जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अस्थाई रूप से 30 जून 2020 तक निर्धारित मानदेय पर 6 चिकित्सक एवं 30 स्टाफ नर्स नियुक्त किए गए हैं। जिसमें पीजीएमओ मेडीसिन प्रेमनगर ग्वालियर में डॉ. देवेन्द्र आर्य पुत्र श्री वासुदेव आर्य, पीजीएमओ मेडीसिन ठाठीपुर ग्वालियर डॉ. विजय कुमार गोविल पुत्र रामकुमार गोविल को प्रतिमाह एक लाख 25 हजार मासिक मानदेय पर और पीजीएमओ पल्मेनोलॉजी मेहगांव भिण्ड निवासी डॉ. सुधीर कुमार गोयल पुत्र श्री चिरोंजीलाल गोयल को एक लाख 10 हजार रूपए मासिक मानदेय पर नियुक्त किया गया है।
उक्त तीनों चिकित्सकों का पदस्थापना स्थल जिला चिकित्सालय ग्वालियर रहेगा। जबकि मिशन के तहत चिकित्सा अधिकारी के रूप में 27 द्वारिकाधीशनगर ठाठीपुर ग्वालियर निवासी डॉ. स्वीकृति सोलंकी पिता श्याम सिंह सोलंकी को, बालाजी निवास चौहान प्याऊ ग्वालियर के डॉ. निशांत गुप्ता पुत्र श्री अजय कुमार गुप्ता और प्रेमनगर ग्वालियर निवासी डॉ. संध्या पत्नी डॉ. देवेन्द्र आर्य को निर्धारित मासिक मानदेय 60 हजार रूपए पर मोबाइल सर्विलेंस टीम रेपिड रिस्पोंस टीम (आरआरटी) में पदस्थापना की गई है।
इसी प्रकार मासिक मानदेय 20 हजार रूपए पर 30 स्टाफ नर्स के पदों पर जिला चिकित्सालय के कोविड-19 कंट्रोल ऑपरेशन हेतु मोबाइल सर्विलेंस टीम रेपिड रिस्पोंस टीम (आरआरटी) में पदस्थापना की गई है।