स्टॉक रजिस्टर एवं डिम्प रीडिंग में अंतर होने पर पेट्रोल पम्प पर प्रकरण पंजीबद्ध।
ग्वालियर:- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों द्वारा एक पेट्रोल पम्प का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 2 हजार 447 लीटर पेट्रोल जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री चंद्रभान सिंह जादौन एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आर एस धाकरे द्वारा मैसर्स कृष्णा सर्विस स्टेशन ट्रांसपोर्ट नगर ग्वालियर पेट्रोल पम्प का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर एवं डिम्प रीडिंग से मिलान करने पर शासन द्वारा तय मात्रा से अधिक अंतर पाए जाने पर मध्यप्रदेश एमएस एचएसडी (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 तथा एमएसएसडी (प्रदाय तथा वितरण का विनियमन और आचरण निवारण) आदेश 2005 के तहत 2 हजार 447 लीटर पेट्रोल जब्त कर पेट्रोल पम्प के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।