वेयर हाउस के आकिस्मक निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश:- प्रधुम्न सिंह तोमर
गुना:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा नानाखेडी मण्डी स्थित शासकीय वेयरहाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी, वेयरहाउस प्रबंधक एवं जिला प्रबंधक एनएएन की उपस्थित रहे। खाद्य मंत्री श्री तोमर द्वारा द्वार प्रदाय योजनांतर्गत गुना सेक्टर में राशन का वितरण प्रदाय किये जाने वाले ऐसे ट्रक जो मण्डी परिसर पर खडे थे, के अनाज की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। जिसमें गेहूं की गुणवत्ता सही पायी गई एवं चावल में निर्धारित छूट सीमा 25 प्रतिशत से अधिक पाये जाने पर वेयरहाउस एवं नागरिक आपूर्ति तथा शाखा प्रबंधक को निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्ता के अनुरूप खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए गए।
उन्होंने वेयरहाउस में वर्ष 2018 का खरीदी का नाफेड का चना का निरीक्षण किया, जो कि बिल्कुल खराब हालत में पाया गया। जिसके सेंपल लिए एवं जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने हेतु प्रबंधक, संचालक वेयरहाउस को खाद्य मंत्री श्री तोमर द्वारा निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस के अंदर एवं बाहर सुरक्षात्मक उपकरणों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अग्निशमन यंत्र पर्याप्त मात्रा में एवं चालू हालत में नही पाए गए। वेयरहाउस प्रबंधक द्वारा निर्धारित स्टॉक बताया गया उतने स्टॉक में अग्निशमन यंत्र नही मिले। उन्होंने जितना कम पाये गए एवं 12 अग्निशमन यंत्र स्टोर रूम में पैक खराब हालत में मिलने पर उक्त कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध जांच हेतु निर्देशित किया।खाद्य मंत्री श्री तोमर द्वारा नगरीय क्षेत्र गुना की गांधी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक 33 व 36 का निरीक्षण हेतु तहसीलदार, डीएसओ, कनिष्ठ आपूर्ति को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान 17 किलोग्राम गेहूं अधिक एवं 36 किलोग्राम चावल कम पाया गया। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान 30 किलोग्राम नमक भी कम पाया गया। उन्होंने अनियमितताएं पाये जाने के कारण प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही संबंधित उचित मूल्य दुकानदार के विरूद्ध किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने नानाखेडी वेयरहाउस में भंडारित खाद्यान्न का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भंडारित खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन जांच दल गठित कर कराये जाने के निर्देश जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी को दिए।