अनुपस्थित रहने पर डॉ. को नोटिस, कर्मचारीयों का कटेगा वेतन:- सीएमएचओ
ग्वालियर:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके वर्मा ने जिला चिकित्सालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ. आलोक पुरोहित अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसी प्रकार बरई ब्लॉक की नोडल अधिकारी डॉ. बिंदु सिंगल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई के निरीक्षण में 14 कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये 14 कर्मचारियों में साकेंद्र सिंह परिहार संग्रहक, आरती शर्मा कंपाउण्डर, जितेन्द्र बरईया फार्मासिस्ट, मलखान सिंह गुर्जर आयुष कंपाउण्डर, सत्यनाराण शर्मा स्टाफ नर्स, बिंदु होडा स्टाफ नर्स, मधुवाला शर्मा एलएचबी, कमलेश राजपूत एएनएम, नीधि गर्ग फीडिंग डेमोस्ट्रेटर, बबली निगम केयर टेकर, राजेश पाण्डे एएनएम, आशारानी शर्मा एएनएम, सीमा बघेल एएनएम और विजय गुप्ता आयुष चिकित्सक शामिल हैं। उक्त सभी कर्मचारी दोपहर तीन बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में अनुपस्थित पाये गये जबकि इन कर्मचारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रात: 9 बजे से अपराहन 4 बजे तक उपस्थित होकर अपना कार्य करना था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गंभीरत से लेते हुए इन सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।