शिक्षक का मुख्य कार्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देना:- कलेक्टर
ग्वालियर:- आगामी वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी, डीपीसी श्री संजीव शर्मा, डाईट प्राचार्य एवं बीआरसी, बीओ तथा एपीसी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का मुख्य कार्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देना भी है। अत: शिक्षक बच्चे की शिक्षा पर विशेष फोकस करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदाय करें। इसके साथ ही स्कूल जाने योग्य कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों से चर्चा कर उनके बच्चों को स्कूल भेजने हेतु उन्हें प्रेरित करें।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट के प्राचार्य, डीपीसी एवं बीओ निरंतर रूप से विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर ऐसे प्रयास करें कि बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो और स्कूल जाने योग्य सभी बच्चे दर्ज हों एवं स्कूल जाएं। उन्होंने कहा कि शासकीय शिक्षकों को शासन द्वारा सुविधायें उपलब्ध कराने के बाद भी बच्चों के परीक्षा परिणाम आशा के अनुरूप प्राप्त नहीं हो रहे हैं इस बात का भी शिक्षकों को आत्म मंथन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के ऐसे शिक्षक जिनका गत तीन वर्षों से लगातार परीक्षा परिणाम कमजोर रहा है उन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में सुधार न होने पर उनकी पदस्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में की जाए।