दो फर्मों की जांच कर सवा करोड़ से अधिक का खाद्य पदार्थ जब्त।
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सागरताल, किरार कॉलोनी स्थित फर्म माँ वैष्णोदेवी फर्नीचर (गरिमा मिल्क एण्ड फूड प्रोडक्ट के गोदाम) की आकस्मिक जांच की गई। जांच के दौरान गौ अमृत एगमार्क घी के 599 टीन संग्रहित पाए गए। उक्त घी का निर्माण गरिमा मिल्क एण्ड फूड प्रोडक्ट लिमिटेड धौलपुर राजस्थान द्वारा पाया गया। मौके पर फर्म के मालिक पवन यादव के पास स्टोरेज का फूड लायसेंस नहीं पाए जाने पर गौ अमृत घी के दो नमूने संग्रहित कर 599 टीन घी जब्त किया गया। जिसका मूल्य लगभग 32 लाख 65 हजार रूपए है। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गोविंद सरगैया, श्री आनंद शर्मा एवं श्री सतीश कुमार धाकड़ ने संयुक्त रूप से की।
इसी प्रकार संयुक्त जांच दल द्वारा ट्रांसपोर्टनगर स्थित फर्म गजानन ट्रेडिंग कंपनी की जांच की गई। जांच के दौरान रवा, गुलूकोज पाउडर, मेज स्टार्च, नारियल का बुरादा, श्रीधर कोकोनट पाउडर, बाहुबली नारियल पाउडर, न्यू डायमण्ड नारियल पाउडर के कुल 7 नमूने लिए गए। जांच के दौरान उक्त फर्म द्वारा खाद्य लायसेंस नहीं पाए जाने और कोकोनट पाउडर के पैकेटों पर महाराष्ट्र के पते पाए जाने पर 97 लाख 73 हजार रूपए मूल्य का नारियल बुरादा, आरोट, गुलूकोज पाउडर, रवा आदि पाया गया। जिसे जब्त कर कार्रवाई की गई।