नशा मुक्ति, बाल विवाह निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन।
ग्वालियर:- माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री दीपक कुमार अग्रवाल एवं अन्य न्यायाधीशों की उपस्थिति में रविवार की शाम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के सौजन्य से ग्वालियर व्यापार मेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभागीय प्रदर्शनी के सामने तथा ऑटोमोबाइल सेक्टर के पास दो नुक्कड़ नाटकों का छाया रंगमंच समिति ग्वालियर के कलाकारों के माध्यम से आयोजन कराया गया।
रंगमंच समिति के कलाकारों द्वारा विभिन्न पात्रों के माध्यम से नालसा की नशा मुक्ति विधिक सेवा योजना, बाल विवाह निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या तथा निःशुल्क विधिक सहायता विषयों पर रोचक प्रस्तुति की गई। उक्त नाटकों के अवसर पर काफी संख्या में महिलाओं तथा पुरुषों द्वारा सहभागिता की गई एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयास की सराहना की गई।