a
Copyright Hindustan Media Diary
31अक्टूबर एवं 1नबंबर को दो दिन रहेगी छुट्टी!-पुलिस निरिक्षक का तबादला आदेश जारी!-वायरल सूची को लेकर अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज!-दीपावली की छुट्टियां घोषित, सामान्य विभाग ने जारी किए आदेश! देखें कितने दिन?-सांची का एक और उत्पादन, सबसे बड़ी उपलब्धि होगी! शुद्धता ही सांची की पहचान!!-जान लेवा सावित हो सकती है , 108 एम्बुलेंस जननी एक्सप्रेस! मरीजों की जान के साथ खिलबाड़!-विश्व का सर्वश्रेट स्कूल, मध्यप्रदेश के इस जिले में!-तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदारों सहित नायव तहसीलदार/प्रभारी नायव तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी!-IIITM ग्वालियर का परिसर नवप्रवर्तन रचनात्मकता रंगो से भरा!-" हर घर दिवाली अभियान " जीवन में खुशियाँ बाँटने की पहल!
Homeअंचलग्वालियरमेघा ने अपनी शादी में ऐसा कर दिखाया कि, हर शख्स उसकी सराहना कर रहा है।

मेघा ने अपनी शादी में ऐसा कर दिखाया कि, हर शख्स उसकी सराहना कर रहा है।

मेघा ने अपनी शादी में ऐसा कर दिखाया कि, हर शख्स उसकी सराहना कर रहा है।

ग्वालियर:- शहर में बीते रोज आयोजित शादी समारोह में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। मैरिज गार्डन में आयोजित शादी की दावत में सजधज का आए दिव्यांग नेत्रहीन बच्चों ने गीत संगीत की धुन पर खूब मस्ती की।

शादी की दावत में आए इन मेहमानों की अगवानी भी वर-वधु पक्ष के लोग ही कर रहे थे। और उनकी हर जरुरत का ध्यान रख रहे थे। यह सब किया ग्वालियर निवासी मेघा श्रीवास्तव ने अपनी शादी में। वैसे की शादी का पूरा आयोजन बैंगलुरु में हुआ। मेघा का विवाह दक्षिण के अभिनेता चेतन कुमार से हुआ है। बैंगलुरु के विनोवाभावे ट्रस्ट में आयोजित विवह समारोह में नेत्रहीन और दिव्यांग ही विशेष मेहमान  घरात तथा बाराती बनरकर इस शदी में शामिल हुए। दिव्यांगों केप्रति प्रेम रखने वाली मेघा ने अपनी में शादी में ऐसा कर दिखाया कि सब जगह उसके प्रयास की सराहना की जा रही है। मेघा श्रीवास्तव ने बताया कि वह ग्वालियर स्थित गोले का मंदिर की रहने वाली है। उन्होनें बताया कि ग्वालियर में शिक्षा ग्रहण करने के बाद बैंगलुरु में नौकरी की। उन्होंने दक्षिण अभिनेता व समाजसेवी चेतन कुमार से पहले कोर्ट मैरिज की। फिर बैंगलुरु के विनोवाभावे ट्रस्ट में नेत्रहीन व दिव्यांग के बीच जाकर विवाह कीया।

इतना ही नहीं उन्होंने उपहार स्वरूप सभी को संविधान की पुस्तकभी भेंट की। बीते रोज ग्वालियर में मेघा ने ग्वालियर के संस्कृति गार्डनमें रिसेप्शन रखा था। जिसमें आत्म ज्योति संस्थान, माधव अंधा आश्रम के नेत्रहीन बच्चें शामिल हुए। शादी की इस अदभुत दावत शहर में चर्चा का विषय बन गई है। वहीं दिखावे के लिए अनाथों के कल्याण के लिए सामाजिक संस्थाएं चलाने वाले समाजसेवियों के लिए यह एक सबक है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment