अनियमितता करने वाले 10 कर्मचारियों की सेवायें समाप्त।
ग्वालियर:- एन्टी माफिया अभियान के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग में गृह निर्माण समितियों एवं कॉपरेटिव समितियों में हुई अनियमिततायें तथा गबन, धोखाधड़ी के विरूद्ध कार्रवाई करने का अभियान चलाया जा रहा है। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने ग्वालियर संभाग के कॉपरेटिव अधिकारियों की बैठक कर विस्तार से समीक्षा की। संभागीय आयुक्त ने निर्देशित किया है कि ऐसी कॉपरेटिव समितियां जिनका ऑडिट नहीं हुआ है और जिनके विरूद्ध धोखाधड़ी एवं गबन की शिकायतें हैं उन सबके विरूद्ध पुलिस प्रकरण कायम किए जाएं।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा है कि ग्वालियर में 6, दतिया में 26 तथा शिवपुरी में 14 ऐसी सोसायटियां प्रकाश में आई हैं जिनका न ही ऑडिट हुआ है और जिनके यहां धोखाधड़ी एवं गबन की शिकायतें हैं। इन सभी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि जिन सोसायटियों का ऑडिट नहीं हुआ है उनका एक माह में ऑडिट कराया जाए। ऑडिट के दौरान रिकॉर्ड प्रस्तुत न करने वाली समितियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में अनियमितता करने वाले जिला सहकारी बैंक के माध्यम से 10 कर्मचारियों की सेवायें समाप्त कर दी गई हैं। जिन कर्मचारियों की सेवायें समाप्त की गई हैं उनमें बालकृष्ण चौबे सहायक समिति प्रबंधक बनवार, केशव राणा सहायक समिति प्रबंधक किटोरा, मानसिंह यादव सहायक समिति प्रबंधक मेहगांव, नौशाद खान सिमिरिया टांका, धर्मेन्द्र रावत झाडौली, कमल किशोर रावत इटायल, घनश्याम शर्मा घाटीगाँव, कृष्ण शर्मा करई, गुलाब सिंह टिहोली तथा द्वारिका प्रसाद शर्मा सहायक समिति प्रबंधक चीनौर शामिल हैं।