a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलग्वालियरब्लड कैंसर, थैलीसीमिया, एनीमिया पर जागरूकता लाना हमारा उद्देश्य:- अनुराधा घोडके

ब्लड कैंसर, थैलीसीमिया, एनीमिया पर जागरूकता लाना हमारा उद्देश्य:- अनुराधा घोडके

ब्लड कैंसर, थैलीसीमिया, एनीमिया पर जागरूकता लाना हमारा उद्देश्य:- अनुराधा घोडके

ग्वालियर:- ब्लड कैंसर , थैलीसीमिया और एनीमिया पर  जीवाजी क्लब में एक परिचर्चा का आयोजन जीवाजी क्लब एवं मातृशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।  इस परिचर्चा में डॉक्टर विकास गोयल ( M D , D M हिमेटोलॉजी ) संजीवनी सी बी सी सी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर से विशेष रूप से पधारे।

डॉक्टर विकास गोयल ने स्पेन से बोन मैरो ट्रांसप्लांट में विशेष ट्रेनिंग ली है , और ब्लड कैंसर ,थैलीसीमिया और एनीमिया जैसी बीमारी में आपकी विशेषज्ञता है । छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर एनीमिया मुक्त छत्तीसगढ़ आपका मिशन प्रोजेक्ट है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर बी आर श्रीवास्तव डायरेक्टर कैंसर हॉस्पिटल है और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर श्रीमती यशोधरा गौर अध्यक्ष गोग्स और डॉक्टर गौरव अग्रवाल कैंसर विशेषज्ञ रही।  ग्वालियर की जनता को जो इन बीमारियों से ग्रसित है, उनके लिए डॉ बी आर श्रीवास्तव ने विशेष जानकारी प्रस्तुत कर इनसे बचाव के तरीके बताए।  उन्होंने बताया कि केंसर की बीमारी परिवार में किसी एक को होता है, परन्तु पुरा परिवार परेशान हो जाता है।  महिलाओं में स्तन कैंसर एवं पुरुषों में मुंह का कैंसर अधिकाधिक पाया जाता है।  पुरूष तम्बाकू का सेवन एवं महिलाएं खान पान पर संयम रखें तो एक हद तक रोका जा सकता है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment