कलेक्टर कॉन्फ्रेंस अब 15 जनवरी को ।
ग्वालियर:- शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 13 जनवरी को मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित की गई थी। अपरिहार्य कारणों से अब कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 15 जनवरी को दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक राजस्व विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और पशुपालन विभाग की समीक्षा की जायेगी।
संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश में बताया गया है कि कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के द्वितीय चरण में नगर निगम, स्मार्ट सिटी, ग्वालियर विकास प्राधिकरण, काउण्टर मैग्नेट सिटी, हाउसिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, मार्फेड, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खाद्य तथा श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत के साथ-साथ आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्वालियर विकास प्राधिकरण, स्मार्ट सिटी, साडा तथा दुग्ध संघ, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, संयुक्त संचालक कृषि, महिला एवं बाल विकास, नगरीय प्रशासन, पशुपालन, सामाजिक न्याय, संयुक्त पंजीयक सहकारिता, क्षेत्रीय संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सहायक श्रम आयुक्त, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड, मुख्य महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, क्षेत्रीय भौतिकी एवं खनिज अधिकारी, परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ग्वालियर एवं शिवपुरी तथा जिला आपूर्ति नियंत्रक को बैठक में सम्पूर्ण