आपातस्थिति में न घबरायें, एमपी-ईकाॅप का “व्” बटन दबायें :- ग्वालियर पुलिस
ग्वालियर:- पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन,भापुसे के निर्देषानुसार बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान आज अति0 पुलिस अधीक्षक शहर- पश्चिम सत्येन्द्र सिंह तोमर एव नगर पुलिस अधीक्षक इंदरगंज श्री रजत सकलेचा,भापुसेद्वारा थाना जनकगंज क्षेत्रांर्तगत माधव महाविद्यालय एवं थाना इंदरगंज क्षेत्रांर्तगत शा0क0उ0मा0 विद्यालय, ज्येन्द्रगंज मे पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की भावी योजना‘‘बेटी की पेटी’’ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी जनकगंज निरी0 श्रीमती प्रीती भार्गव, थाना प्रभारी इंदरगंज निरी0 श्री दीपसिंह सेंगर, महिला सेल प्रभारी उनि0 सुश्री सुरूचि शिवहरे के साथ ग्वालियर पुलिस की महिला सेल के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
अति0 पुलिस अधीक्षक द्वारा वहां अध्ययनरत छात्राओं को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की भावी योजना ‘‘बेटी की पेटी’’ के संबंध मे जानकारी दी साथ ही उन्होने महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा बनाये गये मोबाइल एप ‘‘एमपी-ईकाॅप’’ के उपयोग के बारे मे बताया। महिला सेल के कर्मचारियों द्वारा छात्राओं एवं वहां कार्यरत स्टाॅफ के मोबाइलों मे ‘‘एमपी-ईकाॅप’’मोबाइल एप को डाउनलोड करा कर इसको उपयोग करने के तरीके के संबंध मे जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों द्वारा चर्चा के दौरान उनको मोबाइल एप मे दी गई सुविधों और ग्वालियर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु किये प्रयासों के संबंध मे भी बताया। उन्होने कहा कि लड़कियां एव महिलाऐं किसी भी आपात स्थिति मे मोबाइल एप ‘‘एमपी-ईकाॅप’’मे दिये गये ैव्ै टन को दबाऐ। बटन को दबाते ही उनकी लोकेशन मय उनके मोबाइल नंबर के पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंच जाएगी एवं पीड़ित महिला को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय/विद्यालय मे अध्ययनरत कोई भी बालिका अपनी शिकायत लिखकर इस पेटी मे डाल सकती है। इस पेटी से संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा प्रत्येक सोमवार के दिन खोला जाकर उनमे प्राप्त शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करेंगे, साथ ही उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा स्वंय भी प्रत्येक सप्ताह ‘‘बेटी की पेटी’’ ये प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जाती है।