नसबंदी कराएं देश एवं परिवार के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
ग्वालियर:- जिले में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत 21 से 27 नवम्बर 2019 तक मोबिलाइजेशन चरण में हितग्राहियों की पहचान एवं रजिस्ट्रेशन किए जायेंगे तथा 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2019 तक पुरूष सेवा प्रदायगी के तहत पुरूष नसबंदी की जायेगी।
बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए तथा परिवार कल्याण में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ग्वालियर जिले में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में पुरूष नसबंदी के लिए विशेष सेवा प्रदायगी कर नसबंदी की जायेगी। इसके लिए शहरी क्षेत्र ग्वालियर में प्रतिदिन जिला चिकित्सालय मुरार तथा एनएसव्ही रिसोर्स सेंटर सिटी सेंटर ग्वालियर में तथा ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सिविल अस्पताल डबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनोर, आंतरी, बरई में पुरूष नसबंदी की जायेंगीं। हस्तिनापुर ब्लॉक के पुरूष नसबंदी के केस जिला चिकित्सालय मुरार में प्रतिदिन किए जायेंगे।
साथ ही हितग्राहियों को क्षतिपूर्ति राशि भी दी जायेगी, जिसके तहत पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राही को 2 हजार रूपए तथा प्रेरक को 300 रूपए दिए जायेंगे।