a
Copyright Hindustan Media Diary
जल, जंगल और जमीन का अधिकार जनजातीय समाज का मूल अधिकार :- मुख्यमंत्री डॉ यादव-राजस्व प्राप्ति में कोई कसर नहीं छोड़ेगे, 2510करोड़ राजस्व प्राप्त कर चूका है परिवहन विभाग:- परिवहन आयुक्त-डिप्टी कलेक्टर के तबादला आदेश जारी!-राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश!-प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना, खनिज परिवहन में सलग्न वाहनों की होगी जांच :- मुख्यमंत्री-4 आरोपियों पर 10-10हजार का इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर गद गद हुए श्रमिक और कहा, पहली बार कोई मुख्यमंत्री हमारे बीच आया है!-थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-भूखंड होंगे राजसात, कॉलोनाईजारों को आश्रय शुल्क जमा न करना पड़ सकता है भारी!-कार्य में लापरवाही पर तीन दिन का वेतन काटने एवं निलंबन के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा!
Homeअंचलनसबंदी कराएं देश एवं परिवार के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

नसबंदी कराएं देश एवं परिवार के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

नसबंदी कराएं देश एवं परिवार के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

ग्वालियर:-  जिले में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत 21 से 27 नवम्बर 2019 तक मोबिलाइजेशन चरण में हितग्राहियों की पहचान एवं रजिस्ट्रेशन किए जायेंगे तथा 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2019 तक पुरूष सेवा प्रदायगी के तहत पुरूष नसबंदी की जायेगी।
बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए तथा परिवार कल्याण में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ग्वालियर जिले में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में पुरूष नसबंदी के लिए विशेष सेवा प्रदायगी कर नसबंदी की जायेगी। इसके लिए शहरी क्षेत्र ग्वालियर में प्रतिदिन जिला चिकित्सालय मुरार तथा एनएसव्ही रिसोर्स सेंटर सिटी सेंटर ग्वालियर में तथा ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सिविल अस्पताल डबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनोर, आंतरी, बरई में पुरूष नसबंदी की जायेंगीं। हस्तिनापुर ब्लॉक के पुरूष नसबंदी के केस जिला चिकित्सालय मुरार में प्रतिदिन किए जायेंगे।
साथ ही हितग्राहियों को क्षतिपूर्ति राशि भी दी जायेगी, जिसके तहत पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राही को 2 हजार रूपए तथा प्रेरक को 300 रूपए दिए जायेंगे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment