a
Copyright Hindustan Media Diary
टारगेट पूरा करने का प्रयास, अभी तक 2510करोड़ राजस्व प्राप्त कर चूका है परिवहन विभाग:- परिवहन आयुक्त-डिप्टी कलेक्टर के तबादला आदेश जारी!-राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश!-प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना, खनिज परिवहन में सलग्न वाहनों की होगी जांच :- मुख्यमंत्री-4 आरोपियों पर 10-10हजार का इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर गद गद हुए श्रमिक और कहा, पहली बार कोई मुख्यमंत्री हमारे बीच आया है!-थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-भूखंड होंगे राजसात, कॉलोनाईजारों को आश्रय शुल्क जमा न करना पड़ सकता है भारी!-कार्य में लापरवाही पर तीन दिन का वेतन काटने एवं निलंबन के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा!-शासकीय सेवकों की देय महगाई भत्ते में वृद्धि!
Homeभोपाल‘ओरछा महोत्सव-2020” की तैयारियों में सभी विभागों के अधिकारी टीम भावना से कार्य करें:- एस आर मोहंती

‘ओरछा महोत्सव-2020” की तैयारियों में सभी विभागों के अधिकारी टीम भावना से कार्य करें:- एस आर मोहंती

‘ओरछा महोत्सव-2020” की तैयारियों में सभी विभागों के अधिकारी टीम भावना से कार्य करें:- एस आर मोहंती

भोपाल:- मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव  एस.आर. मोहंती ने  ओरछा में आगामी वर्ष मनाये जाने वाले ‘ओरछा महोत्सव-2020” की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जनवरी माह तक सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएं। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी टीम भावना से कार्य कर ओरछा का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें। प्रत्येक विभाग ओरछा महोत्सव के लिये अपना एक कार्यकारी अधिकारी भी नियुक्त करे। तैयारियों को अंतिम रूप देते समय स्थानीय लोगों के सुझावों को प्राथमिता दी जाय। श्री मोहंती ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओरछा में संचार, नेटवर्क, सड़कों और पुलों सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का समुचित विकास किया जाए। सभी मुख्य मार्गों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। शहर में और शहर के आसपास के क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता के शौचालयों का पर्याप्त संख्या में निर्माण कराया जाए। सभी प्रमुख स्थानों और मार्गों पर एक जैसे साइनेज लगाए जाएं और दुकानें भी एक जैसी हों।

उन्होंने कहा कि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिये ओरछा में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाए। इस काम में स्थानीय व्यापारियों और स्थानीय लोगों का मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि ओरछा में बाजार, मार्ग, गलियों और दर्शनीय स्थानों को व्यवस्थित किया जाए। पर्यटकों को जानकारी देने के लिये आकर्षक ब्रोशर तैयार कराया जाए। पर्यटन विभाग यहाँ पर सूचना-केन्द्र स्थापित करे और पर्यटन महत्व के स्थलों को साफ और व्यवस्थित कराएं तथा ईको-टूरिज्म का ट्रेक बनवाएं। श्री मोहंती ने कहा कि ओरछा में उच्च गुणवत्ता का लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम लगाया जाए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment