a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeअंचलआम जनों को निर्भिक और स्वच्छ वातावरण देना हमारा दायित्व:- प्रद्युम्न सिंह तोमर

आम जनों को निर्भिक और स्वच्छ वातावरण देना हमारा दायित्व:- प्रद्युम्न सिंह तोमर

आम जनों को निर्भिक और स्वच्छ वातावरण देना हमारा दायित्व:- प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर:-  मुख्य मंत्री पुलिस आवास योजना अन्तर्गत बनाये जाने वाले 240 आरक्षक आवास गृह डी.आर.पी लाईन एवं राज्य योजना आयोग अन्तर्गत बनाये जाने वाले पुलिस थाना भवन बहोड़ापुर का प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भूमि पूजन किया।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर में अपराधों में कमी आई है। अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही की जाना चाहिए। आम जनों को निर्भिक और स्वच्छ वातावरण देना हमारा दायित्व है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, पार्षद श्री शशी शर्मा सहित डीआरपी लाइन के पुलिस कर्मचारी और क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।


खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर पुलिस द्वारा स्मैक पकडने में सफलता अर्जित की गई है। नशा फैलाने वालों पर कडा प्रहार किया है। नशे के कारण कई परिवार बर्वाद हो गये हैं। हमें स्मैक के खिलाफ मुहिम चलाना चाहिए। पुलिस के कार्यों में आम जनों का सहयोग भी जरूरी है।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि डीआरपी लाइन परिसर में ही बहोड़ापुर थाने का 173.18 लाख की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं एवं तकनीकी सुविधाओं से परिपूर्ण थाना भवन बनाया जा रहा है जिसमें व्यायाम हेतु जिम भी बनाई जायेगी तथा 5160.60 लाख की लागत से डीआरपी लाईन में 240 आवास गृह का निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि डीआरपी लाईन के पुराने क्वाटरों का मेंटेनेंस करायें वह काफी जरजर हालत में हो गये है। युवाओं के लिए खेल की बेहतर व्यवस्थाएं भी डीआरपी लाईन में की जाना चाहिए। इसके लिए शासन स्तर से भी हर संभव मदद दिलाई जायेगी।


खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुझे कहने में खुशी है कि पिछले आठ माह में मुझे अपने हाथों से लगभग 5 हजार बुजुर्गों को वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजनों को पेंशन देने का अवसर मिला एवं लगभग 2 हजार परिवारों को राशन नही मिलता था उनको पात्रता पर्ची देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि सक्षम लोगों को अपना नाम राशन की सूची से हटाने की पहल करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को राशन की उपलब्धता और बेहतर की जा सके।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि अच्छा स्थान और अच्छा वातावरण पुलिस व आम जनता को मिले हमारा यही उद्धेश्य रहा है। बहोडापुर थाने पर आम जनता को आने जाने में कोई समस्या नही आयेगी। पुलिस जवानों के लिए थकावट दूर करने के लिए हम थाने में जिम भी बना रहे हैं और कहा कि पुलिस के लिए सबसे बडी समस्या आवास की रहती है वह समस्या भी काफी हद तक दूर हो जायेगी। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 240 क्वाटर बनाये जा रहे हैं। आवास परिसर को वातावरण युक्त बनाया जायेगा, जहां वह अपने परिवार के साथ रह सके, और कहा कि पुलिस को सूचना देने में आम जनता का महत्वपूर्ण रोल रहता है, जब तक वह हमें बतायेगें नही घटना के बारे में या आवरा प्रवृति के लोगों के बारे में तब तक हम कार्यवाही नही कर पाते हैं। आप बिना झिझक के हमें सूचना दें, आपका नाम हमेशा गुप्त रखा जाता है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment