वाहनों का औचक निरीक्षण
विदिशा:- कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में आज प्रातः छह बजे एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने जिले की सीमा से गुजरने वाले नेशनल हाई-वे मार्ग पर वाहनों का औचक परीक्षण-निरीक्षण संबंधी कार्य किया गया है। एसडीएम श्री प्रजापति ने बताया कि जिले में दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थ खासकर मावा के मिलावटी की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर विशेष पहल की गई है अन्य जिलो से आने वाले सवारी वाहनो के माध्यम से मिलावटी मावा का परिवहन तो नही किया जा रहा है कि औचक जांच पड़ताल के अलावा परिवहन संबंधी नियमों का पालन बस मालिकों द्वारा किया जा रहा है कि नहीं के उद्वेश्य से उपरोक्त औचक निरीक्षण की कार्यवाही सम्पादित की गई है।
एसडीएम श्री प्रजापति ने बताया कि रविवार 25 अगस्त की प्रातः छह बजे से विदिशा एवं रायसेन जिले की सीमा पर स्थित अग्र्रवाल एकेडमी स्कूल के समीप वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण कार्य किया गया है लगातार तीन घंटे तक किए गए उपरोक्त कार्य में दूध एवं दूध से बने पदार्थो को परिवहन करने वाले एक भी वाहन परलिक्षित नही हुए।
जिला परिवहन अधिकारी बृजेश वर्मा के द्वारा उपरोक्त कार्यवाही के माध्यम से परिवहन नियमों का अनुपालन नही करने वाले बस एवं अन्य वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है ततसंबंध में बताया गया कि नेशनल हाई-वे से गुजरने वाले 31 वाहनों की जांच पड़ताल की गई जिसमें से सात बसों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई है छह वाहनों के प्रकरणों के निराकरण से मौके पर शमनशुल्क साढे सात हजार रूपए की वसूली की गई है एक अन्य वाहन बस बिना परमिट संचालित पाए जाने पर पुलिस थाने के सुर्पुद की गई है।