जो दूसरों को खुशी दे वही सच्ची मानव सेवा – खाद्य मंत्री श्री तोमर
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि अपने लिए तो सभी काम करते हैं जो दूसरों को खुशी दे वही सच्ची मानव सेवा है। आनंद नगर सुधार समिति द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण कराकर जो पुन्य का काम किया है उनकी जितनी प्रसंसा की जाये उतनी कम है। यह बात आनंद नगर 60 फुटा रोड़ पर आनंद नगर सुधार समिति द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण में कही। इस अवसर पर पूर्व पार्षद देवेन्द्र राठौर, समिति के अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री राहुल तिवारी, सचिव श्री आनंद सिंह तोमर, श्री भनु प्रकाश व्यास, श्री सुरेश शिवहरे सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमन ने नेत्र परीक्षण शिविर में कहा कि आपकी समिति अच्छा काम कर रही समाज हित के लिए जो कार्य किये जा रहे वह सराहनीय है। ऐसे समाज हित के आयोजन आप करते रहेगें, मैं ऐसी आशा करता हूँ। मैं तन मन धन से आपके साथ हूँ और कहा कि दूसरों की सेवा करने वाला मनुष्य ही मनुष्य कहलाने लायक है। पैसे कमाने वाले डाक्टर बहुत हैं, लेकिन सच्चा डाक्टर वही है जो धन को महत्व न देकर मानव सेवा को महत्व दे।
प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र के विकास की गति को ओर तेज किया जायेगा। आनंद नगर की लगभग सभी गलियों का काम पूरा हो गया है। आनंद नगर पार्क को 1.5 करोड़ रूपये से संवारा जा रहा है।
समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि स्मिति द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में आनंद नगर के क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया। शिविर में 200 मरीजों ने आंखो का निशुल्क परिक्षण कराया। शिविर में आंखों में आने वाले पानी मोतियाबिंद, काले पानी के मरीज की दुरबीन द्वारा जांच एवं कम्प्यूटराइज रिर्पोट, रतौंधी इत्यादि रोगों का निशुल्क इलाज डॉ. आदित्य मोदी की देखरेख में किया गया।