हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री की पूरक परीक्षायें 3 जुलाई से
मुरैना:- माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री की पूरक परीक्षायें 3 जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित की जायेंगी। परीक्षा के लिये जिले में 10 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने निरीक्षण कर्ता को नियुक्त किया है। जिसमें शा.एस.एम.डी. उ.मा. वि. पोरसा के लिये पंचायत समन्वयक श्री चक्रपान सिंह, शा. कन्या. उ.मा. वि. अम्बाह के लिये श्री पूजाराम राठौर, शा. बालक. उ.मा..वि. अम्बाह के लिये उपयंत्री श्री शरद मित्तल, शा.बहु.उ.उ.मा.वि. 01 मुरैना के लिये वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह कुशवाह, शा. बालक. उ.मा.वि. 02 मुरैना के लिये ग्रा.उ.वि.अ. श्री होतम सिंह तोमर, शा.म.ल.बा.कन्या.वि. 01 मुरैना के लिये पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री रामदास, शा.बॉयस. एच.एस स्कूल जौरा के लिये श्री जगन्नाथ सिंह, शा.कन्या.उ.मा.वि. कैलारस के लिये श्री के.एल. आर्य, शा.मॉडल उ.मा.वि. पहाड़गढ़ के लिये श्री रमेश कुशवाह और शा. बालक उ.मा.वि. सबलगढ़ के लिये श्री अरविन्द्र सरैया को तैनात किया गया है। यह अधिकारी परीक्षा केन्द्र पर उत्तरपुस्तिकाओं को परीक्षा समाप्ति के बाद कॉपियों को शील्ड कर ही रवाना होंगे।