कलेक्टर अचानक पहुंचे बाल संप्रेषण गृह
भोपाल:- कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने आज दत्तक ग्रहण अभिकरण मातृछाया, बाल संप्रेषण गृह एवं बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया एवं बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री पिथोड़े के मातृछाया शिशु गृह के निरीक्षण के समय 13 बालक बालिकाएं उपस्थित मिली। कलेक्टर द्वारा संस्था प्रबंधक से बालक- बालिकाओं को प्रवेश देने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की गई एवं उनके पुनर्वास के संबंध में आवश्यक निर्देश संस्था प्रबंधक को दिए गए।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बाल संप्रेषण गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक श्रीमती कुमकुम दत्त सहित संस्था का स्टाफ एवं 50 बालक संस्था में उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा बालकों से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की। संस्था में रसोई कक्ष, भंडार कक्ष,बालकों के प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था, बालकों के व्यावसायिक प्रशिक्षण, काउंसलिंग दिलाए जाने के अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस बीच कलेक्टर श्री पिथोड़े ने नेहरू नगर स्थित बालिका गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक श्रीमती कुजूर एक्का सहित संस्था का स्टाफ एवं 50 बालिकाएं मौजूद थी। कलेक्टर द्वारा बालिकाओं से उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य समस्याओं तथा बालिकाओं के पुनर्वास के संबंध में अधीक्षक से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।