a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलविकास निरंतर चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है – खाद्य मंत्री श्री तोमर

विकास निरंतर चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है – खाद्य मंत्री श्री तोमर

विकास निरंतर चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है – खाद्य मंत्री श्री तोमर

ग्वालियर:- विकास निरंतर चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र में विकास निरंतर चलता रहेगा। यह बात प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 86 लाख रूपये से बनने वाली चार शहर का नाका से यादव धर्मकांटे तक तथा 60 लाख रूपये में किशन बाग से बरां गांव तक बनने वाली रोड़ के भूमिपूजन करते हुए कही।

तोमर ने 86 लाख रूपये में बनने वाली चार शहर के नाका से यादव धर्मकांटा तक 900 मीटर डामरीकरण रोड़ का भूमि पूजन करते हुए कहा कि चार शहर के नाका से शमशान की यात्रा में अपने परिवार या किसी की यात्रा में शामिल होते थे तब यह बहुत ही दुर्गम रास्ता था निकलने में बहुत परेशानी होती थी, शमशान रोड की हालत बहुत खराब थी। जब में विधायक था तब यह रोड बनी, आज जब में मंत्री बना तब फिर से यह रोड़ आपके लिए बनने जा रही है। मत्री श्री तोमर ने कहा कि गदाई पुरा में कई जगह सीवर और पानी की लाइन नहीं है उसके लिए सर्वे कर लिया गया है सीघ्र ही सीवर और पानी की लाइने डाली जायेगीं। साथ ही हाइटेशन लाइन के लिए मोनोपोल मोती झील से गदाई पुरा तक लगने जा रहे हैं, जिसमें डबल लाइन रहेगी एक लाइट गई तो दूसरी पर लाइट रहेगी।शर्मा फार्म पर खेल मैदान बनने जा रहा जिसकी तार फेंसिग की जा रही, और कहा कि क्षेत्र में विकास की गती रूकने नहीं देगें।


खाद्य मंत्री श्री तोमर ने किशन बाग से बरा गांव तक 60 लाख रूपये की लागत से लगभग 800 मीटर की डामरीकरण रोड़ का भूमि पूजन करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र के नोनिहालों को धुआं के कारण काफी परेशानी थी वह धुआं अब बिलकुल नही रहेगा। साथ ही अधिकारियो से कहा कि काम की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, जहां जरूरत है वहां पानी के निकास की नाली बनाइ जाये। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि बहोडापुर से मोतीझील रोड का काम भी चालू हो गया है। गरीबों के लिए बहोडापुर में एक हॉस्पीटल खोला है एक रामाजी के पुरा में भी हॉस्पीटल खोल रहे हैं। साथ ही इस्लामपुरा में पानी की टंकी बनाने जा रहे हैं। अमृत योजना के तहत हर घर को पानी मिलेगा। जो क्षेत्र सीवर से रह गये हैं उनको भी सीवर लाइन में जोडा जायेगा।


मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आमजन की समस्याओं को देखते हुए एक जुलाई को जोन एक पर राजीव गांधी सामुदायिक भवन में जनसमस्या निवारण केंप लगाया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रीय लोग अपनी समस्याओं का निदान पा सकेगें और कहा राशन के लिए हमने भारत सरकार से मांग की है कि राशन का कोटा बडाया जाये साथ ही गरीबों को पर्याप्त राशन दिया जाए। हमने बिजली का बिल 100 यूनिट का 100 रूपये कर दिया है, अब गरीबों को ज्यादा बिल नहीं देना पडेगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment