a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलदानेबाबा से बी.पी.सिटी तक सड़क का विधायक ने किया भूमिपूजन

दानेबाबा से बी.पी.सिटी तक सड़क का विधायक ने किया भूमिपूजन

दानेबाबा से बी.पी.सिटी तक सड़क का विधायक ने किया भूमिपूजन

ग्वालियर:-  ग्वालियर  पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बली बादशाह से बी.पी. सिटी तक एक कि.मी. लम्बी (50 लाख) रूपए की लागत से बनने जा रही सड़क का विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने आज भूमिभूजन कर सड़क कार्य का शुभारंभ किया ।  यह सड़क काफी लम्बे समय से लंबित थी । यह मार्ग लालटिपारा होते हुए सीधे आदित्यपुरम ग्रीनवुड स्कूल के पास निकलता है । पिछले काफी समय से यहां के निवासियों की मांग थी कि यहां सड़क रोड बनाया जाये जिससे क्षेत्रवासियों के लिये आवागमन सुगम हो सके । इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद यहां के निवासियों को बरसात के मौसम में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।


इसके बाद विधायक श्री गोयल कार्यकर्ताओं के साथ पूरे वार्ड का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए । श्री गोयल गंगा बिहार स्थित आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुंचे । वहां पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आंगनवाड़ी में पड़ रहे बच्चों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना । उन्होंने बताया कि  इस आंगनवाड़ी केन्द्र के सामने सीवर का गन्दा पानी भरा हुआ है तथा आंगनवाड़ी केन्द्र पर न लाईट है न पंखे हैं । भीषण गर्मी में बच्चे पड़ नहीं पा रहे हैं । विधायक ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों से आंगनवाड़ी केन्द्र को विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश दिये तथा क्षेत्र के जनसहयोग से 2 पंखे आंगनवाड़ी केन्द्र में लगाये जाने की घोषणा की  । इसी प्रकार विधायक गोयल शताब्दीपुरम स्थित पानी की टंकी पर पहुंचे जहां अमृत योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण का कार्य चल रहा है उन्होंने अमृत योजना के ठेकेदार से शीघ्र टंकी निर्माण किये जाने के निर्देश दिये । इसी प्रकार दीनदयाल सी.सेक्टर में नलकूप खनन होने के बाद बन्द पड़ा हुआ है । विधायक ने उक्त नलकूप को तत्काल प्रारंभ किये जाने के निर्देश प्रदान किये ।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment