a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलग्वालियर एयरबेस पर दिखाई वायुसेना ने अपनी ताकत

ग्वालियर एयरबेस पर दिखाई वायुसेना ने अपनी ताकत

ग्वालियर एयरबेस पर दिखाई वायुसेना ने अपनी ताकत

ग्वालियर:-  मध्यप्रदेश में ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर एयर शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्वालियर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ के दौरान टाइगर हिल हमले और इस दौरान इस्तेमाल मिराज विमानों का प्रदर्शन किया। कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर बीएस धनोआ ने कहा, ‘हमारे हमले का उद्देश्य हमेशा हमारे संकल्प और क्षमता को प्रदर्शित करना था और उस व्यक्ति तक संदेश पहुंच गया जिस तक इसे पहुंचाना था। 2 अगस्त सन् 2002 को उस दुश्मन तक यह संदेश पहुंचा दिया गया ताकि वो दोबारा कभी ना लौटे।’

ज्ञातव्य हो कि  ग्वालियर का महाराजपुरा एयरबेस भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों का सबसे बड़ा एयरफोर्स स्टेशन है। 20 साल पहले साल 1999 में कारगिल युद्ध में मिराज विमान इतिहास लिख दिया था। कारगिल युद्ध के समय मिराज विमानों ने ग्वालियर से उड़ान भरकर 30 हजार फीट की ऊंचाई से पाकिस्तान पर हमला किया था।

कारगिल युद्ध में मिराज विमानों ने दिखाई थी अपनी ताकत
कारगिल युद्ध के समय ऑपरेशन ‘सफेद सागर’ में कारगिल की पहाड़ियों में छिपे दुश्मन को मारने की जिम्मेदारी ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस पर तैनात मिराज विमानों के स्क्वाड्रन को सौंपी गई थी। ग्वालियर का महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन सन 1942 में बना और इस खास एयरबेस ने भारत के कई युद्धों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स से लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी थी। महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन देश का एकमात्र एयरबेस है, जहां फाइटर प्लेन में हवा में ईंधन भरा जा सकता है। यानी अगर युद्ध के दौरान उड़ान के वक्त किसी फाइटर प्लेन को ईंधन की जरूरत पड़ी तो इस एयरबेस पर तुरंत दूसरा जेट प्लेन हवा में जाकर उसे रिफ्यूल कर सकता है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment