कलेक्टर ने किया शहर का भ्रमण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी सिटी सेंटर में अतिक्रमण एवं वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को देखने पहुँचे। उन्होंने पाया कि मुख्य मार्ग पर दुकानदारों एवं होटल संचालकों ने अतिक्रमण किया हुआ है, जिस कारण साईकिल ट्रैक अवरूद्ध हो गया है एवं फुटपाथ भी लोगों ने अवरूद्ध कर दिया है। इस पर कलेक्टर ने जेड़ ओ श्री राजीव पाण्डे से कहा कि आप क्या करते हैं, उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि इनको दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस दें एवं उन्होंने नक्से अनुसार अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात वह मुरार नदी को देखने पहुँचे और पटवारी ज्ञान सिंह राजपूत से कहा कि नदी के दोनों तरफ अतिक्रमण कैसे हो रहा है। 1940 का नक्शा निकालें उसके अनुसार एसडीएम के माध्यम से कार्यवाही करें एवं नदी के दोनों तरफ सड़क छोड़कर वृक्षारोपण करें।
इसके पश्चात उन्होंने शारदा विहार में ऐतिहासिक धरोहर बावड़ी को देखा। उन्होंने नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर शिसिर श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि यह बावड़ी हमारी धरोहर है। इसकी सफाई कराएं एवं सीढ़ियों के दोनों ओर दीवार पर आकर्षित नारे लिखवाएं एवं पार्क में वृक्षारोपण कराएं।
इसके बाद खुरेरी में पक्षी पार्क में किए जा रहे कार्यों की प्रगति एवं निरीक्षण करने कलेक्टर श्री चौधरी पहुँचे। उन्होंने मौके पर उपस्थित अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य को खुरेरी बर्ड पार्क के लिए बजट देने की बात कही। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती पुष्पा पुषाम ने बताया कि बर्ड पार्क बिना फैंसिंग के सफल नहीं हो पायेगा। इस पर कलेक्टर ने बजट के अलावा अपर कलेक्टर को शस्त्र लायसेंस एवं पेट्रोल पंप की जो राशि रेडक्रॉस में जमा होती है उसे बर्ड पार्क को दी जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर यहाँ किए गए अतिक्रमण कर्ताओं के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई करने एवं नाले की भूमि का परीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। अभी तक उक्त पार्क में जेसीबी मशीनों के द्वारा खुदाई कराई जाकर ट्रंच खोद दी गई है। कैचमेंट क्षेत्र में पानी लाने के लिए नहर का निर्माण किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि कोशिश करें कि ये मध्यप्रदेश का पहला पार्क बने एवं पक्षी आकर यहीं पर रूकें।
इसके बाद वह शंकरपुर में बन रहे स्टेडियम का अवलोकन करने पहुँचे। उन्होंने संबंधितों को शीघ्र काम पूरा करने के निर्देश दिए तथा स्टेडियम की पहाड़ी एवं आस-पास वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।