a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeअंचलसरकार गरीब सर्वहारा वर्ग के साथ है:- गोयल

सरकार गरीब सर्वहारा वर्ग के साथ है:- गोयल

सरकार गरीब सर्वहारा वर्ग के साथ है:- गोयल

ग्वालियर:- शनिवार को सुबह 9 बजे विधायक श्री मुन्नालाल गोयल मुरार नदी स्थित भगत जी गली पर पहुंचे । जहां गत दिवस निगम प्रशासन द्वारा तोड़े गये पीड़ित परिवारों से मिले । उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि हमारी सरकार गरीब सर्वहारा वर्ग के साथ है । तोड़े गये गरीब परिवारों का शीघ्र व्यवस्थापन किया जायेगा ।
इसके बाद विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने मुरार वी.आई.पी सर्किट हाउस पर मुरार नदी क्षेत्र के किसानों एवं क्षेत्रवासियों की बैठक ली। इस बैठक में जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों ने भाग लिया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि एन.जी.टी के आदेश पर मुरार नदी का सौन्दर्यीकरण एवं रिंग रोड बनाने का कार्य चल रहा है । मुरार नदी के सौन्दर्यीकरण का पुनीत कार्य पूरा हो इसमें हम सब सहभागी बनें, मुरार नदी का विकास सभी के जनसहयोग से संभव हो सकेगा । इस पुनीत कार्य से मुरार की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, मुरार नदी का पुराना वैभव वापिस होगा । मुरार का जल स्तर बढ़ेगा तथा नदी के दोनों ओर सड़क बनने से यह क्षेत्र एक मिनी मार्केट हब बन जायेगा । जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा । उन्होंने कहा कि जनहित के बड़े उद्देश्य को पूरा करने के लिये कुछ लोगों को परेशानी होगी लेकिन उसका भी निदान किया जायेगा । लेकिन जिस दिन मुरार नदी का मिशन पूरा होगा लाखों लोग इस कार्य से खुश होंगे ।
बैठक में मुरार नदी क्षेत्र के लोगों ने कहा कि हम सब मुरार नदी के सौन्दर्यीकरण एवं नदी के दोनों ओर रिंगरोड बनाने के प्रस्ताव पर सहमत हैं लेकिन जिला प्रशासन सीमांकन चिन्हित कर अपना स्पष्ट प्लान जनता के सामने रखे यदि मुरार नदी के पुनीत कार्य के लिये हमारी थोड़ी बहुत जगह जाती भी है तो हम इसके लिये भी तैयार हैं । इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एस.डी.एम श्रीमती पुष्पा पुष्पम, उपायुक्त श्री ए.पी.एस भदौरिया, तहसीलदार श्री गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल थे ।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment