a
Copyright Hindustan Media Diary
जरुरतमंदों के लिए संजीवनी से कम नहीं है यह योजना, करोड़ो हितग्राहियों ले रहे है लाभ!-4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!
Homeअंचलश्री एस एस चाहर ने बी.एस.एफ. एकेडमी के निदेशक का पदभार संभाला

श्री एस एस चाहर ने बी.एस.एफ. एकेडमी के निदेशक का पदभार संभाला

श्री एस एस चाहर ने बी.एस.एफ. एकेडमी के निदेशक का पदभार संभाला

ग्वालियर:- श्री एस एस चाहर, विशिष्ट सेवा मेडल, अतिरिक्त महानिदेशक ने सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख व उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्थान बी.एस.एफ. अकादमी के निदेशक का पदभार संभाला।श्री चाहर सीमा सुरक्षा बल के उन चुनिन्दा अधिकारियों में से हैं जिन्हें सीमा प्रबंधन  का समृद्ध ज्ञान है| 36 साल पहले 1983 में अधिकारी के तौर पर सीमा सुरक्षा बल में श्री चाहर, एक ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने अपने उत्कृष्ट रिकार्ड एवं विविध क्षेत्रों  राष्ट्र की सेवा का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, सीमा सुरक्षा बल के सभी सीमांतों एवं अनेकानेक पदों पर रहते हुए अपनी कर्तव्यनिष्ठा की अमिट छाप छोड़ी है|
श्री चाहर को नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, जम्मू व कश्मीर, राजस्थान,  गुजरात, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा एवं छत्तीसगढ़ में चुनौतीपूर्ण कार्य करने का अपार अनुभव प्राप्त है|
महानिरीक्षक के तौर पर श्री चाहर ने आई जी एंटी नक्सल ऑपरेशन,आई जी (मुख्यालय) नई दिल्ली, आई जी प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर, आई जी ट्रेनिंग सेंटर कश्मीर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए अपनी कार्य कुशलता साबित की है|


अपनी उत्कृष्ट सामरिक दक्षता व वीरता के लिए विशिष्ट सेवा मेडल से अलंकृत श्री चाहर एक ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें स्टाफ ड्यूटीज मैं भी महारत हासिल है| सीमा सुरक्षा बल के दो महानिदेशकों के साथ बतौर प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर अपनी कार्य कुशलता साबित करने के अलावा, श्री चाहर ने डी आई जी (इंटेलिजेंस) पूर्वी कमान तथा डी आई जी ऑपरेशन जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया !

सीमा सुरक्षा बल अकादमी के निदेशक का पदभार सँभालते ही श्री चाहर ने सर्वप्रथम बल के शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये, जो उनके देश के प्रति अथाह प्रेम और शहीदों के प्रति अद्वितीय सम्मान का परिचायक है|
श्री चाहर निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी के रूप esa इस अकादमी को एक नई दिशा तथा इसके आदर्शों को एक नई ऊँचाई प्रदान करने के लिए संकल्प है|

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment