a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलनिवर्तमान संभाग आयुक्त श्री शर्मा को विदाई एवं संभागीय आयुक्त श्री चौधरी का स्वागत समारोह सम्पन्न

निवर्तमान संभाग आयुक्त श्री शर्मा को विदाई एवं संभागीय आयुक्त श्री चौधरी का स्वागत समारोह सम्पन्न

निवर्तमान संभाग आयुक्त श्री शर्मा को विदाई एवं संभागीय आयुक्त श्री चौधरी का स्वागत समारोह सम्पन्न

ग्वालियर:- शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को शासकीय कार्य सकारात्मक सोच के साथ करना चाहिए। शासन के नियम और कानून लोगों की भलाई के लिए बने हैं। इन नियमों के दायरे में आम आदमी को कैसे राहत पहुँच सकती है, उसका विशेष ध्यान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को रखना चाहिए। यह बात ग्वालियर संभाग के निवर्तमान संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कही।
ग्वालियर से स्थानांतरित होने पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित विदाई समारोह में श्री बी एम शर्मा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सकारात्मक सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद भी ज्ञापित किया। होटल तानसेन रेसीडेंसी के हॉल में आयोजित विदाई समारोह में नवागत संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी, ब्रिगेडियर श्री करन सिंह, वायुसेना के कमाण्ड ऑफीसर श्री वानी, आईजी ग्वालियर रेंज श्री राजाबाबू सिंह, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन सहित अपर आयुक्त भू-अभिलेख श्री अनय द्विवेदी, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अपर आयुक्त आबकारी श्री शिवराज वर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।थ

ग्वालियर से स्थानांतरित हुए निवर्तमान संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कहा कि ग्वालियर में अनेक विभागों में कार्य करने का अवसर मुझे मिला है। ग्वालियर के कार्यकाल के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के नागरिकों का भी भरपूर सहयोग उन्हें मिलता रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि शासकीय सेवा काल में नियम और कानून के दायरे में लोगों की जितनी मदद की जा सके, उसका प्रयास किया जाना चाहिए।
श्री बी एम शर्मा ने कहा कि ग्वालियर संभागीय आयुक्त के पद पर श्री महेशचंद चौधरी ने पदभार ग्रहण किया है। उनके द्वारा भी प्रदेश के अनेक नगरों में विभिन्न पदों पर रहकर कार्य किया गया है। उनके द्वारा किए गए कार्यों की हमेशा प्रशंसा हुई है। ग्वालियर में भी वे सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करके शहर विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।
संभागीय आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने इस मौके पर कहा कि श्री बी एम शर्मा के द्वारा ग्वालियर में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिस प्रकार श्री शर्मा को सहयोग प्रदान किया। उसी प्रकार का सहयोग मुझे भी मिलेगा, इसकी मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है। हम सब लोग भी एक टीम भावना के रूप में शासकीय कार्यों को करेंगे और लोगों की भलाई के लिए मेहनत और लगन के साथ अपने कार्य को अंजाम देंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्वालियर रेंज के आईजी श्री राजाबाबू सिंह ने कहा कि श्री बी एम शर्मा के साथ वे पूर्व में छिंदवाड़ा जिले में भी कार्य कर चुके हैं। श्री शर्मा सहज, सरल और बहुप्रतिभा के धनी है। उनके व्यवहार की प्रशंसा हमेशा होती है। सकारात्मक सोच के साथ शासकीय कार्य को किस प्रकार किया जा सकता है, यह हम सबको उनसे सीखना चाहिए।
कार्यक्रम में ब्रिगेडियर श्री करन सिंह ने कहा कि श्री बी एम शर्मा के कार्यकाल में प्रशासन, पुलिस और सेना के अधिकारियों में जो समन्वय देखने को मिला वह कम जगह मिलता है। सेना के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क और संवाद बनाए रखना श्री शर्मा की कार्यशैली का हिस्सा रहा है। हम सब लोग उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
इस मौके पर वायुसेना के कमाण्ड ऑफीसर श्री वानी ने भी कहा कि ग्वालियर में जब भी कोई व्हीआईपी मूमेंट होता था तो श्री शर्मा वायुसेना के अधिकारियों के साथ हमेशा संवाद स्थापित कर कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते थे। वायुसेना के अधिकारियों के साथ उनके बेहतर संबंध थे और भविष्य में भी रहेंगे।
ग्वालियर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि ग्वालियर पदस्थापना के कुछ दिन ही श्री बी एम शर्मा जी के साथ कार्य करने का अवसर मिला है। इतने ही दिनों में उनकी सकारात्मक सोच और कार्य के प्रति लगन को देखकर हम सबको इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। उनके द्वारा बताए गए कार्यों को हम पूरी लगन और मेहनत के साथ पूरा करेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि श्री बी एम शर्मा राजस्व विभाग के प्रकरणों के साथ-साथ कानून व्यवस्था को कैसे बेहतर बनाए रखा जाए, इसके बारे में भी हमेशा बात कर दिशा-निर्देश देते रहते थे। उनके द्वारा बताए गए कार्यों से ही शहर की यातायात व्यवस्था हो या कानून व्यवस्था हमने उसे बेहतर करने का प्रयास किया है। हमारी अपेक्षा है कि वे हमें आगे भी अपना मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।
विदाई समारोह के दौरान जिला प्रशासन की ओर से निवर्तमान संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment