प्रदूषण नियंत्रण पर हो प्रभावी कार्रवाई – संभागीय आयुक्त श्री चौधरी
ग्वालियर:- ग्वालियर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बनाए गए सिटी प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु संभागीय आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने शनिवार को मोतीमहल के मानसभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में ग्वालियर में किए गए कार्यों तथा आगामी कार्ययोजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में आयोजित इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग के सीई श्री भारती, संभागीय उपायुक्त श्री विनोद भार्गव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्वालियर में बनाए गए प्लान में विभिन्न विभागों द्वारा क्या-क्या कार्रवाई की गई है, इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके साथ ही नगर निगम एवं परिवहन विभाग के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई अभियान के रूप में की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि वायु, ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ पॉलिथिन की रोकथाम के लिए भी ठोस कार्रवाई की जाए। इसके लिए विभिन्न विभागों का सहयोग भी लेकर टीम के रूप में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ने बैठक में बताया कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा शहर में तीन स्थानों पर प्रदूषण की जाँच हेतु तीन केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों के माध्यम से स्क्रीन पर प्रदूषण के मापदण्डों को प्रदर्शित किया जायेगा। फूलबाग मैदान, महाराज बाड़ा एवं गोला का मंदिर क्षेत्र में यह केन्द्र स्थापित होंगे। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण की आगामी कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।