कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से की चर्चा
ग्वालियर:- लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों पर शांति और सदभाव का माहौल जिले में बना रहे, इसमे समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यह बात शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समाज के बुद्धिजीवियों से चर्चा करते हुए कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन सहित विभागीय अधिकारी एवं सामाजिक संस्थाओं के वरिष्ठजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में शांति और सदभाव का माहौल बना रहे, इसके लिए शासन-प्रशासन के साथ ही समाज के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही सभाओं, रैली, जुलूस आदि को बिना अनुमति प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि विभिन्न धार्मिक त्यौहारों पर शांति व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वॉट्सएप एवं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था सोशल मीडिया पर भ्रामक या भडकाऊ पोस्ट डालेगा तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने बैठक में यह भी अपील की कि शहर के प्रबुद्ध नागरिक भी लोगों से अफवाओं पर ध्यान न देने तथा शहर में शांति और सदभाव का माहौल बनाए रखने में मदद की अपील सभी से करें।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों से भी पुलिस और प्रशासन द्वारा पृथक-पृथक संवाद किया जा रहा है। संवाद के जरिए लोगों को शांति और सदभाव बनाए रखने की अपील की जा रही है। गत 2 अप्रैल को ग्वालियर में दुखद घटना घटित हुई उसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। शांति बनाए रखने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में संत कृपाल सिंह, श्री राकेश जादौन, श्री महेश मुदगल, श्री रामबाबू कटारे, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री साहनी सहित प्रबुद्ध नागरिक, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।